हरियाणा (Haryana Crime) के जींद जिले के गांव लुदाना में भाभी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई सुरेंद्र की करंट लगाकर हत्या करने के आरोपित सोनू को पुलिस ने चार दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को जेल भेज दिया।
सोनू के अपनी भाभी के साथ थे अवैध संबंध
चार दिन के रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपित सोनू के उसके चचेरे भाई सुरेंद्र की पत्नी पूजा के साथ अवैध संबंध थे। सुरेंद्र उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। इसलिए पूजा के साथ मिलकर उसने सुरेंद्र की हत्या की योजना बनाई। बातों में उलझाकर सुरेंद्र को खेतों में ले गया। जहां पर योजना के तहत उसको शराब पिला दी और बाद में करंट लगाकर हत्या कर दी।