फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में शनिवार रात आठ बजे लगी आग 16 घंटे बाद भी रविवार सुबह 11 बजे धधकती है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा टीमें जुटी हुई हैं।
गुरुग्राम के साथ-साथ फरीदाबाद और पलवल से भी दमकल टीमें आई हैं। हालांकि, अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। हर बार गर्मियां शुरू होते ही बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। शनिवार रात आठ बजे अचानक कूड़े से धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना सेक्टर 29 फायर स्टेशन को दी।
थोड़ी देर बाद ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद सबसे पहले सेक्टर 29 फायर ब्रिगेड से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यह टीम नाकाफी साबित हुई। आसपास के फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया।
सेक्टर 29 फायर स्टेशन की तरफ से बताया गया कि रातभर में छह दमकल गाड़ियों से 20 से ज्यादा चक्कर लगाए गए। इसके अलावा सेक्टर 37, उद्योग विहार, भीम नगर, मानेसर, सोहना, पलवल और फरीदाबाद के दमकल केंद्रों से भी टीमें आग बुझाने के लिए बंधवाड़ी पहुंचीं।
16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए फिलहाल टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की घटना के बाद से ही स्थानीय थाना पुलिस और निगम कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं।