प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ शब्दों में संदेश दे रहे हैं कि पहलगाम घटना का माकूल हिसाब किया जाएगा और मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुस्तानियों को गोली नहीं मारी, उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान के बीच गैप डालना चाहते हैं : मंत्री अनिल विज

पाकिस्तान आतंकियों की जन्म भूमि है और इसका अंजाम पाकिस्तान को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ेगा : अनिल विज

चंडीगढ़/अम्बाला, 28 अप्रैल।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सिंधु जल समझौते का पानी छोड़ने को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान की किस्मत में तो रोना ही रोना है, अगर हम पानी रोकते हैं तो भी रोता है अगर हम पानी छोड़ते हैं तो भी रोता है।

उन्होंने कहा यह हमारा पानी है, हम इसे जैसे भी इस्तेमाल करें। उन्होंने इस मामले में पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की यह तो 1960 में हमारे कुछ पाक परस्त नेताओं ने हिंदुस्तान का ध्यान न रखकर पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए ट्रीटी कर दी। मगर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और नरेंद्र मोदी वही करते है जिससे भारत को फायदा होता है।

गौरतलब है कि भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद कर दिया गया था जिसके बाद पाकिस्तान में इस को लेकर हो हल्ला मच गया लेकिन अब जब पानी छोड़ दिया गया तब भी पाकिस्तान इस मुद्दे पर खूब हो हल्ला मचा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ शब्दों में संदेश दे रहे हैं कि पहलगाम घटना का माकूल हिसाब किया जाएगा और मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र किया और देशवासियों को यह आश्वासन दिया की हर हालत में इस नर संहार  का बदला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में कही गई बात पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा  कि जब से जे एंड के में यह घटना घटी है तब से मोदी जी साफ शब्दों में अपना संदेश दे रहे हैं, कि इसका हिसाब किया जाएगा और माकूल हिसाब किया जाएगा और मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं और उन्होंने करके दिखाया भी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा सारा देश भी मानता है कि अगर मोदी जी कुछ कह रहे हैं तो वह करके जरूर दिखाएंगे, अब वह कब करेंगे कि समय करेंगे यह सारा उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके तय होगा। जब वह समय आएगा तो दुनिया देखेगी कि पाकिस्तान का क्या हाल होगा।

पहलगाम में हिंदुस्तानियों को गोली नहीं मारी, उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान के बीच गैप डालना चाहते हैं : मंत्री अनिल विज

पहलगाम में जिस तरीके से हिंदुओं को चुन चुन कर धर्म और जात पूछ कर गोली मारी गई उसपर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आतंकी तो यही चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग हो जाएर इसलिए उन्होंने एक-एक का नाम पूछ कर यहां तक की कपड़े उतरवा कर वेरीफाई किया कि हिंदू कौन है और उन्होंने हिंदुओं को ही गोली मारी। मंत्री अनिल विज ने कहा उन्होंने हिंदुस्तानियों को गोली नहीं मारी, उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान के बीच गैप डालना चाहते हैं लेकिन वह किसी भी हालत में अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

पाकिस्तान आतंकियों की जन्म भूमि है और इसका अंजाम पाकिस्तान को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ेगा : अनिल विज

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार यह दावा किया जा रहा है कि यह हमला प्री प्लैनड स्क्रिप्ट है, जिसे काफी समय पहले लिख लिया गया होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा की इतना बड़ा कांड करने से पहले आतंकियों ने प्लानिंग की होगी और जैसा कि बताया जा रहा है कि उनके आकाओं के पास एक सेटेलाइट फोन था जिससे साफ है कि उनके आका उनको गाइड कर रहे थे। भेजने कहा कि यह भी बताया जा रहा है कि उनके हेलमेट पर कैमरे लगे हुए थे जिससे साफ है कि जो टारगेट उन्हें दिए गए थे उसे पर भी नजर रखी जा रही थी कि वह पूरा हो रहा है या नहीं। उसने कहा कि साफ है कि पाकिस्तान की सब पर नजर बनाए हुए था और पाकिस्तान ही आतंकियों की जन्म भूमि है। विज ने कहा हर काम हर जाति की एक जन्मभूमि होती है और आतंकियों की जन्म भूमि पाकिस्तान है और इसका अंजाम पाकिस्तान को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ेगा।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आतंकी घटना को लेकर बयान कि केंद्र सरकार इस मामले में जो भी कार्रवाई करेगी वह सरकार के साथ है पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा  देश में छोटी-मोटी बात पर बेशक हम लड़ते रहे लेकिन जब भी देश पर भारी हमला हुआ है तो सभी मिलकर हम उसका मुकाबला करते हैं और यह अच्छी बात है की सभी ने इस मुद्दे पर साथ देने का विश्वास दिलाया है। अनिल विज ने कहा की बाहर के भी कई शक्तिशाली देशों ने साथ देने का विश्वास दिलाया है क्योंकि नरेन्द्र मोदी सभी देशों में एक वशिष्ठ पहचान लिए हुए हैं और बड़े बड़े देशों के समर्थन पत्र उनको आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *