पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट के रूप में मशहूर ऑटो मार्केट दोपहर तक बंद रही। ऑटो मार्केट व्यापारियों, मिस्त्रियों ने मार्केट बंद कर आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।
ऑटो मार्केट के व्यापारियों ने आंतकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई। इस दौरान कुछ दुकानें खुली भी रही। इस हमले को सभी ने कायरता पूर्ण हरकत करार दिया। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में यह बंद किया गया।
1500 से अधिक दुकानें बंद
ऑटो मार्केट में मौजूदा समय में 1500 से ज्यादा दुकानें हैं। इसमें हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब तक के वाहन मालिक अपनी गाड़ियां ठीक करवाने के लिए पहुंचते हैं। 70 के दशक में बनी इस मार्केट का तेजी से विकास हुआ है। ऑटो मार्केट के दो घंटे बंद होने से सुबह के समय आए लोगों को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन पहलगाम के मामले में लोगों ने सभी का समर्थन किया।