मिलेगी ये सुविधा
सिटी बस से आने वाले मरीज भी स्काईवाक से सीधे मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंच सकेंगे। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में सिटी बस टर्मिनल तैयार किया जाएगा और दूसरे चरण में हेलिपैड और स्काईवाक का निर्माण होगा।
बता दें कि मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बिल्डिंग निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें टीचिंग अस्पताल और ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग बेसमेंट, भूतल सहित सात मंजिला होगी। इसके अलावा हास्टल 11 और 15 मंजिल के होंगे।
बढ़ा दी गई थी समय सीमा
इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य एक अप्रैल 2022 काे शुरू किया गया था और 31 जुलाई 2024 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। तय समय में काम पूरा नहीं होने पर समय सीमा बढ़ा दी गई थी और अब इसी साल इसका शुभारंभ किया जाना है। 29 जून 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी।