जौहरी बाजार में ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव की स्थिति बन गई। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना के बाद बड़ी चौपड़ पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और एक खास समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की तुरंत की गई कार्रवाई से स्थिति को तत्काल शांत कराने में मदद मिली। यह घटना कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की देश भर में हो रही निंदा की पृष्ठभूमि में हुई।
अधिकारियों के अनुसार, तनाव तब शुरू हुआ जब हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कथित तौर पर जामा मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाके, बड़ी चौपड़ के पास फुटपाथ, रामगंज बाजार और सार्वजनिक शौचालयों में पोस्टर चिपकाए।