उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की ओर से शहर में बिजली की आपूर्ति को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।
निगम की ओर से 100 केवीए (किलो वाट एंपियर) क्षमता के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे बार-बार फ्यूज उड़ने व बिजली कट की समस्या खत्म हो जाएगी।
साथ ही जहां-जहां पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे वहां की बिजली सप्लाई लाइन पर डबल सर्किट से लोड भी डायवर्ट किया जाएगा। इससे लो वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी

इस परियोजना के तहत 94 ट्रांसफार्मरों पर करीब चार करोड़ की राशि खर्च

इस परियोजना के तहत 94 ट्रांसफार्मरों पर करीब चार करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। एक माह में सभी ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे, जिससे शहरवासियों को गर्मी के मौसम में बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।दरअसल, बहादुरगढ़ में इस समय एक लाख 27 हजार 983 बिजली के कनेक्शन हैं।
बिजली कनेक्शनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी अनुसार लोड भी बढ़ता जा रहा है। गर्मी के मौसम में एसी व कूलर चलने की वजह से यह लोड और भी बढ़ जाता है।
इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर व केबल भी ज्यादा गर्मी और ओवरलोड होने की वजह से जल जाती हैं। यहीं कारण है कि गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली कटों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बार-बार फ्यूज उड़ने की भी समस्या रहती है।

डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी

इसी संकट को दूर करने के लिए बिजली निगम के बहादुरगढ़ के कार्यकारी अभियंता सचिन दहिया ने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने शहर में जहां-जहां 100 केवीए के ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं, उन्हें बदलने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *