करनाल 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित सातवीं नेशनल गेम्स 2025 में मधुबन के कुलदीप कुमार ने 45+ कैटेगरी में 400एम रेस में 1 गोल्ड, 4 गुना 400 एम व 4 गुना 100 एम में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा 200 एम रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक धर्मशाला में आयोहिजत की गई थी। इसमें 24 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन की। इसमें ही कुलदीप ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए। उनकी इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। कुलदीप कुमार एक सफल व्यापारी हैं। इससे पहले भी वह कई राज्य व राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपने देश् व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।