इंद्री/करनाल, 25 अप्रैल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इन्द्री की प्रधानाचार्या राजबाला ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग करनाल के सहयोग से संस्थान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका और ग्रामीण विकास में उनके योगदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र वालंटियर्स, विद्यार्थियों व शिक्षकगण ने भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसके माध्यम से स्वशासन और सामुदायिक विकास का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में ग्राम स्तर से ही सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण था एक छात्र द्वारा दिया गया प्रेरणादायक भाषण, जिसमें ग्राम स्तर पर शासन की महत्ता और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया। छात्र के विचारों ने सभी को जागरूक और प्रेरित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।
उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी मिलकर जागरूक, उत्तरदायी और सशक्त समुदाय निर्माण की दिशा में कार्य करें — क्योंकि मजबूत पंचायतें ही मजबूत भारत की नींव हैं।