संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में हरियाणवी युवा पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2024 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में जहां हरियाणा मूल के 39 युवाओं ने सफलता हासिल की है, वहीं पिछले साल 2023 में राज्य के 29 युवाओं ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।
हालांकि हरियाणा के इन युवाओं को अपना मूल कैडर बहुत ही कम मिल पाता है, लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते पर आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारी बनकर हरियाणवी युवा देश व राज्यों की प्रगति में सहायक बन रहे हैं।
हिसार की हर्षिता गोयल को ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान
यूपीएससी की हर साल आने वाली टॉपर लिस्ट में किसी न किसी हरियाणवी युवा का शामिल होना उनकी खास प्रतिभा की तरफ इशारा कर रहा है। साल 2024 की टॉपर लिस्ट में हरियाणा के हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल की नौवीं रैंक आई है।