फरीदाबाद में नगर निगम ने बुधवार को बड़े स्तर पर एनआईटी के पंचकुंइया रोड पर अतिक्रमण हटाया। सरकारी जमीन पर बैंक्वेट हॉल व नर्सिंग होम संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा था।
बताया गया कि अतिक्रमण से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। संचालकों की ओर से तोड़फोड़ का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते लोग शांत हो गए। इससे तोड़फोड़ सुचारु रूप से जारी रही।
पंचकुंइया रोड पर लोगों ने काफी समय से बैंक्वेट हॉल, गार्डन, नर्सिंग होम, दो वर्कशॉप और दो मकान बना रखे थे। इन संचालकों ने करीब 35 फीट तक रोड तक कब्जा किया हुआ था। यहां तक नालों के ऊपर स्लैब भी डाली हुई थी।