महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों के बीच राज्य निर्वाचन विभाग ने युवाओं के नए वोट बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मतदाता पहचान पत्र (नई वोट) बनवाने से वंचित युवाओं और लोगों से कहा है कि वे फार्म नंबर छह भरकर अपना वोट बनवा सकते हैं।
वोट बनने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। राज्य में पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक नए मतदाता बनाए जा चुके हैं।