लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) का परिवार आक्रोशित है। विनय की छोटी बहन सृष्टि नरवाल ने अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह से कहा कि जिन्होंने मेरे भाई को मारा है, मुझे उनका सिर चाहिए। हर हाल में मुझे उनकी मौत चाहिए, तभी हमें तसल्ली होगी। मुख्यमंत्री सैनी मॉडल टाउन स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
सीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि जैसे ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिली तो वह बिलख पड़ी। मुख्यमंत्री ने सृष्टि के सिर पर हाथ रखा और आश्वासन दिया कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। आतंकियों से प्रति गुस्सा दिखाते हुए विनय की बहन ने कहा कि उसके भाई से पूछा गया कि मुसलमान हो, जैसे ही उसने नहीं में जवाब दिया तो उसको तीन गोलियां मार दी।
‘डेढ़ घंटे तक जिंदा था भाई’
उन्होंने कहा कि मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। सृष्टि ने रोते हुए बार-बार कहा कि सीएम साहब वहां कोई मदद करने नहीं आया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आप चिंता ना करो, जिन्होंने आपके भाई और इस देश के बेटे को मारा है, उनको जरूर मारा जाएगा।