शोक संतिप्त परिवार को ढांढस बंधाया
करनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेंद्र राठौर के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर के निधन पर उनके निवास स्थान सेक्टर-13 में जाकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतिप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर का निधन परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर वकालत के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। उन्होंने कहा कि परिवार में अपनो का जाना बेहद दु:खद होता है लेकिन संसार में जीवन और मृत्यु निश्चित है। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह राठौर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका दिल्ली में गत दिवस निधन हो गया था।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नगर निगम की मेयर रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।