एमडीएसडी कॉलेज अंबाला शहर द्वारा आयोजित सुदर्शन कुमार बंसल मेमोरियल राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जीएमएन कॉलेज की प्रगति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने इस उपलब्धि के लिए हिंदी विभाग को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि संस्था के लिए है गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का भी। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रितु गुप्ता ने प्रगति को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्नेहिल आशीर्वाद दिया। हिंदी विभाग के डॉ.राजेंद्र देशवाल ने बताया कि हमारे महाविद्यालय की छात्रा ने जीत पर अपने सफल हस्ताक्षर किए। इस तरह की प्रतियोगिताएं व्यक्ति की मौलिक प्रतिभा को जागृत एवं सार्वजनिक करने का माध्यम होती है। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापकों ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि भविष्य में हमारे विद्यार्थी और अधिक कीर्तिमान स्थापित करेंगे।