करनाल में एक साल के अंदर सुरसरी 12 करोड़ रुपये का गेहूं खा गई। ये सुनकर एक दम से अजीब लगता है, लेकिन हैफेड के अधिकारी तो यही दावा कर रहे हैं। इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
उधर, इतने बड़े स्तर पर गेहूं के गोलमाल की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने मामले की जांच बैठा दी है। पूरे मामले में करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका जताई जा रही है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा कि गेहूं सुरसरी खा गई है या अधिकारियों ने इसे गायब कर दिया।