करनाल 23 अप्रैल। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की चार छात्राओं ने कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय की परीक्षा में हिंदी विषय में  मेरिट में स्थान बना कर कॉलेज का नाम रोशन किया है ।कॉलेज प्रबंधन समिति की उपप्रधान सरदारनी कंवरप्रीत कौर विर्क ने मिठाई खिला कर सभी छात्राओं का सम्मान किया और सभी उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शशि मदान ने कहा कि हमारी होनहार छात्रा आरती ने कला स्नातक के पांचवें सेमेस्टर में हिंदी विषय में रिकॉर्ड 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है,जबकि रीति कश्यप ने हिंदी विषय में 97 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।प्राचार्या ने बताया कि वही हमारी छात्रा सलोनी ने 95 अंक प्राप्त किए और संजना ने 92 अंकों साथ टॉप टेन में स्थान बनाया है ।कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार कवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों पर गर्व है जिनकी प्रतिभा और मेहनत से कॉलेज नए आयाम स्थापित कर रहा है और निरंतर मेरिट में स्थान प्राप्त कर रहा है।उन्होंने विद्यार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया।विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपना माता पिता ,अपनी मेहनत और अपने प्राध्यापकों डॉ बीर सिंह, डॉ.बलजीत कौर तथा डॉ.अमनदीप कौर को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *