केयू में रोस्ट्रम प्रतियोगिता- वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल। भावाभिव्यक्ति में मौलिकता एवं स्पष्टता एक अच्छे वक्ता की पहचान है। इसके साथ ही भावों की अभिव्यक्ति इस प्रकार हो कि सामने वाले व्यक्ति को दिया गया संदेश सरलता से समझ आ जाए। भाषा की जानकारी के साथ-साथ अपने संवाद में संवेदनाएं व भाव भी व्यक्त करना एक अच्छे वक्ता की पहचान है। है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को केयू सीनेट हाल में रोस्ट्रम के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुए अभिव्यक्त किए। इससे पहले सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने रोस्ट्रम का अर्थ समझाते हुए कहा कि भाषण में शोध, मौलिकता, कहानी, कथन, समय प्रबंधन, उद्देश्य तथा सामने वाले के स्तर के अनुसार संवाद का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने चार बार आस्कर विजेता कैथरीन की मोटिवेशनल स्टोरी विद्यार्थियों को सुनाकर उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने भाषण कला का विद्यार्थियों के जीवन में महत्व विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एआर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रोस्ट्रम एक भाषण प्रतियोगिता है जो तीन स्तर पर आयोजित की जाती है तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थी इसमें भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन में भी विद्यार्थियों की अहम् भूमिका रहती है। रोस्ट्रम के संयोजक प्रो. ओमवीर सिंह ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सह-संयोजिका डॉ. अर्चना चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. ओमवीर सिंह, डीन प्रो. एसके चहल, डीन प्रो. उषा रानी, प्रो. नीरज अग्रवाल, प्रो. सुनील ढुल, प्रो. हरदीप, डॉ. अर्चना चौधरी,, डॉ. संतलाल, डॉ. ओपी ठाकुर, डॉ. सतीश, डॉ. हरविंदर सिंह लोंगोवाल, डॉ रजनी, डॉ. दीप्ति, डॉ. रूचि गुप्ता, डॉ. निधि, डॉ. प्रिया सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
बाक्स
विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
रोष्ट्रम प्रतियोगिता में एमए अंग्रेजी की छात्रा कल्पना व एम अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा देवांशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एमएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा दीक्षा ने दूसरा व बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा जन्नत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बीए एलएलबी पांचवे सेमेस्टर की छात्रा जयाश्री, एमएससी बायोटेक की छात्रा चेष्ठा व एमए संगीत के छात्र रूद्रांश ने स्पेशल पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर फाइनल राउंड के विजेताओं ने अपने भाषण की प्रस्तुति दी।