पिहोवा 19 अप्रैल – उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आए तेज तुफान के आगे बहुत कुछ तबाह हो गया। तेज तुफान के साथ ही लगी आग ने देखते ही देखते कई एकड़ फसल के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में भी कहर मचाया।
एसडीएम कपिल कुमार ने शनिवार को गांव दिवाना का दौरा किया तथा वहां पर हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गांव दिवाना में तेज तुफान से सैकड़ो एकड़ खड़ी गेहूं की फसल और फानों में भयंकर आग लग गई। इस मौके पर एसडीएम ने गांव वासियों से गांव में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उपमंडल के कुछ गांवों में पशुधन का भी नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त खड़ी कंबाइन मशीन, ट्रैक्टर ट्राली आदि को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव हेलवा और मांगना में भी घटना स्थल पर जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं ने शुक्रवार को भयंकर कहर मचाते हुए जिले के दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। फसलों में लगी आग से बहुत भारी नुकसान पंहुचा है। इस मौके पर सरपंच रामनाथ सैनी, सरपंच अमरजीत सिंह, सरपंच कर्मवीर सिंह तथा ग्रामीण मौजूद थे।