किसानों की खून पसीने की मेहनत को नहीं जाने दिया जाएगा व्यर्थ-सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री ने किया थानेसर के गांव खासपुर, चंद्रभानपुर व ज्योतिसर का दौरा
किसानों के हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे पूर्व राज्यमंत्री
कुरुक्षेत्र 19 अप्रैल हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि किसानों की खून पसीने की मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसी विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खडी है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए ही कार्य कर रही है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को गत देर रात्रि आए तूफान में आगजनी से जली किसानों की फसल का जायजा लेने के लिए थानेसर के गांव खासपुर, चंद्रभानपुर, दयालपुर, समसीपुर, ज्योतिसर पुहंचे। उन्होंने वहां किसानों से बातचीत की और देर रात्रि आगजनी से फसलों के नुकसान के बारे में फीडबैक ली। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा जी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मुसीबत की घड़ी में प्रदेश सरकार अन्नदाता के साथ खड़ी है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा को ग्रामीणों ने नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव चन्द्रभानपुर में 120 एकड़ के लगभग गेहूँ के फाने जलकर राख हो गये, भूसे के 12 कूप व उपलों के 25 गवारे भी आग की भेंट चड़ गए। रविन्द्र सुपुत्र केहर सिंह की 15 ट्राली पराली की गांठ इस आग में जल गई। गांव खासपुर में 50 एकड़ गेहूँ के फाने, किसान धर्मसिंह की 1.5 एकड़ गेहूँ की फसल, रामेश्वर सुपुत्र कृपा राम की ठेके पर ली हुई 4 एकड़ की गेहूँ की फसल भी जल गई। गांव दयालपुर में हरी सिंह सुपुत्र रामधारी के 8 एकड़ की गेहूँ के फाने जल गये व साथ ही समसीपुर के किसान की आधा एकड़ गेहूँ की फसल भी जल गई। ज्योतिसर के साथ लगते आडू फार्म में 70 एकड़ गेहूँ के फाने जल गये। यह आग बुधवार को लगी आग में बची हुई अधजली लकड़ी के पुन: सुलगने से लगी। बुधवार को लगी आग में 25 एकड़ के लगभग की गेहूँ की फसल जल गई थी, जिसमें नवतेज सिंह की 10 एकड,रणजीत सिंह की 8 एकड़ मुनी लाल की 35 एकड़, कलविन्द्र की 1 एकड़ गेहूँ की फसल जल गई थी।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसानों को उनकी आगजनी से जली हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर बातचीत करेंगे।