अब देश और प्रदेश में नहीं है कोई विपक्ष,राजनैतिक दुकानदारी चलाने के लिए कांग्रेस कर रही है वक्फ बोर्ड के बिल का विरोध, ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस को विरोध की बजाए करना चाहिए सहयोग
कुरुक्षेत्र 18 अप्रैल।   मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में विपक्षी दल चुपके-चुपके घर बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीतियों की प्रशंसा कर रही है, लेकिन मजबूरन अपना वजूद बनाएं रखने के लिए विपक्ष को धरना प्रदर्शन £करके खाना पूर्ति करनी पड़ रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को गांव बीड मथाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश व प्रदेशवासियों को श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्ववंश न्यौछावर कर दिया। इस बलिदान से बड़ा दुनिया में कोई बलिदान और त्याग नहीं है। इस बलिदान और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल भी भाजपा सरकार पर तंग करने के आरोप लगाए थे, लेकिन आखिर में कोर्ट के आदेशों के बाद जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जब कोई गलत काम नहीं किया तो डरना नहीं चाहिए,ईडी पूछताछ कर रही है तो इसमें कांगे्रेस के नेताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, अपितु कांग्रेस के नेताओं को जांच में सहयोग करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के बिल का विपक्षी दलों ने अपने राजनैतिक दुकानदारी को चलाने के लिए विरोध किया है। इस बिल को लेकर कांग्रेस ने भी अपने वोट को सुरक्षित रखने के लिए आनन-फानन में बिल लाए, लेकिन उनको बिल के नुकसान और कमियों का पता नहीं था। भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड पर एक अच्छा बिल लेकर आई है और इस बिल पर सभी ने सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष नाम की अब कोई चीज नहीं है। भाजपा को ही अब विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ रही है। इतना ही नहीं विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की घर बैठे तारिफ कर रहे है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तजेन्द्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, भाजपा के वरिष्ठï नेता सुभाष कलसाना, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राणा को भी सरोपा भेंट किया। इस मौके पर सरपंच देवी दयाल, प्रधान हरपाल सिंह, गुलजार सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरमुख सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, सतप्रकाश, हरमेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, मास्टर सतप्रकाश सैनी, गुरु चरण सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य बचन सिंह, जिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *