‘एक देश-एक चुनाव’ विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन, विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।
इन्द्री /
 करनाल, 18 अप्रैल।  शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में ‘एक देश-एक चुनाव’ विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ‘एक देश-एक चुनाव’ विषय पर अपने विचार साझा किए। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से हम अपने देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। देश में बार-बार चुनाव होने से हमें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि चुनाव प्रक्रिया बहुत महंगी हो गई है और चुनावों को संपन्न कराने में समय एवं भारी धनराशि की बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि देश में हर वर्ष कहीं न कहीं चुनाव प्रक्रिया चलती रहती है, जिसका प्रभाव न केवल हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, बल्कि प्रशासनिक कार्य, विकास परियोजनाओं के साथ-साथ सामान्य जनजीवन भी प्रभावित होता है। ऐसे में ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा सामने आती है, जिसका उद्देश्य है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाए ताकि संसाधनों की बचत हो और शासन व्यवस्था अधिक प्रभावशाली एवं विकासोन्मुखी बन सके।
उन्होंने कहा कि देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ होने से मतदान प्रक्रिया में होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है और शेष राशि को देश के विकास में खर्च किया जा सकता है। जब चुनाव की प्रक्रिया पांच वर्ष में एक साथ होगी, तो सभी पार्टियों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर नजर रखना आसान हो जाएगा और चुनाव में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ होने से चुनावी संबंधी विवादों को कम किया जा सकता है और यह सभी फायदे हमारे देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस पर गहराई से विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है, इससे देश को कई लाभ हो सकते हैं। वास्तव में, भारत जैसे बहुभाषी, बहुधर्मी, विविध भौगोलिक स्थितियों एवं विशाल जनसंख्या वाले देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ की बहुत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने पर मंथन हो रहा है और केंद्र सरकार चाहती है कि पूरे देश में सभी की एक राय हो, तभी इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए, सभी की राय जानने के लिए जगह-जगह कॉलेजों एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है और जब देश में सभी इससे सहमत हो जाएंगे, तब लोकसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश में आचार संहिता लागू होती है और जब आचार संहिता लगती है, तो विकास कार्य प्रभावित होते हैं और धन की बर्बादी होती है। सरकारी कार्य बहुत अधिक प्रभावित होते हैं, इसलिए समय और धन बचाने के लिए ‘एक देश-एक चुनाव’ होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने ‘एक देश-एक चुनाव’ प्रक्रिया पर अपने विचार रखे। विधायक रामकुमार कश्यप ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ‘एक देश-एक चुनाव’ की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन द्वारा अपनी मांगें भी रखी गईं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह बागी, प्रोफेसर राजकुमार, अनिला, प्रदीप वत्स, रणबीर, कर्मबीर एवं दीपा सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *