हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने कहा करेंगे विरोध में संघर्ष
कुरुक्षेत्र, 15 अप्रैल : टीचर डायरी को लेकर अध्यापकों ने निरंतर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा ने 8 अप्रैल को एक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी अध्यापकों को डेली टीचर डायरी को ऑनलाइन अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के कुरुक्षेत्र जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से चर्चा करने के उपरांत कहा कि अध्यापकों ने इस फैसले को अव्यवहारिक बताते हुए विरोध जताया है। राजपाल कालड़ा ने कहा कि प्रदेश के सभी अध्यापक डेली डायरी को पहले से ही ऑफलाइन लिख रहे हैं तथा संबंधित स्कूल मुखिया द्वारा नियमित रूप से उसे सीन कर सत्यापित किया जा रहा है। इसके अलावा उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। अधिकतर प्राथमिक स्कूलों के प्रत्येक टीचर के पास दो से तीन कक्षाएं होने के कारण उन्हें डेली डायरी अपलोड करने में और भी अधिक समय लगेगा। ऑनलाइन अपलोड करने में लगने वाले समय से शिक्षण अधिगम कार्य प्रभावित हो सकता है। कई स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेटवर्क की समस्या एवं अतिरिक्त कार्यभार के चलते यह एक जटिल प्रक्रिया बनने के कारण इसमें समय ज्यादा लग सकता है। उन्होंने कि प्रदेश के प्रत्येक शिक्षक द्वारा रोजाना प्रत्येक बच्चे की एमआईएस पर उपस्थिति, कक्षावार निपुण हरियाणा शिक्षक एप पर उपस्थिती, एमडीएम तथा शिक्षक हाजिरी को ऑनलाइन किया जाता है। इसके साथ-साथ वर्तमान माह में विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर विजिट की जाती है। कालड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिल के शिक्षकों की इस मांग को राज्य कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया है। जिला इकाई शिक्षा विभाग से भी आग्रह करती है कि इस आदेश पर पुनर्विचार करते हुए डेली डायरी को ऑफलाइन मोड में ही रखा जाए। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने कहा है कि प्रदेश के सभी शिक्षकों द्वारा डेली डायरी को ऑनलाइन अपलोड करने में क्षेत्रीय व अन्य परिस्थितियों के कारण यह जटिल व टाइम कंजूमिंग प्रक्रिया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। प्रधान राजपाल कालड़ा ने कहा कि उनका संगठन प्रदेशभर के साथियों के साथ संघर्ष करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश सैन, जिला प्रैस प्रवक्ता जयकुमार, महावीर भारद्वाज, अशोक, राजकुमार मेहता, डा. विजेंद्र, उदय राम, अमित कुमार, राजेश मंगल, योगेश कुमार, संजीव कुमार, रामेश्वर, राजेंद्र सैनी, जय भगवान, नरेश सोढ़ी, दिनेश कोचर, प्रवीण कौशिक, नरेंद्र, प्रमोद, सुरेश इत्यादि सहित अनेक अध्यापको ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *