करनाल,15 अप्रैल। नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने आज तरावड़ी मंडी का दौरा कर खरीद, उठान और भुगतान व्यवस्था का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने इस मौके पर किसानों और आढ़तियों से भी बातचीत की। उन्होंने गेहूं की ढेरियों का निरीक्षण कर गेहूं में नमी की मात्रा को भी जांचा। विधायक के अनुसार मंडी में खरीद व्यवस्था सुचारू ढंग से चल रही है। सरकार द्वारा निर्धारित भाव 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है और 48 घंटे के भीतर भुगतान भी किया जा रहा है। इस मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति तथा हैफेड की ओर से खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये।
मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुभाष गुप्ता ने बताया कि अब तक साढ़े छह लाख कट्टे गेहूं की आवक हो चुकी है। एक कट्टे में 50 किलो गेहूं होता है। उन्होंने विधायक को मंडी में खराब बिजली की बत्तियों के बारे में अवगत कराया। श्री गुप्ता के अनुसार एक तिहाई बत्तियां खराब हैं। इस पर विधायक ने मंडी बोर्ड के सचिव को फौरन खराब बत्तियों को ठीक करवाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुभाष गुप्ता के अलावा खाद्य एवं आपूतर््िा के निरीक्षक सुरेंंद्र सैनी, हैफेड से बलजीत शर्मा, मंडी सचिव आदि मौजूद रहे।