कहा: इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनने से हरियाणा में पर्यटन बढ़ेगा
करनाल, 14 अप्रैल- हरियाणा के सहकारिता और पर्यटन तथा कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के साथ विशेष लगाव रहा हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री हरियाणा में 25 दौरे कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान हरियाणा को मनोहारी सौगातें दी हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोगों का प्रधानमंत्री ने दिल जीत लिया है। उन्होंंने कहा कि हरियाणा के लोगों को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार दिया है। इसके बाद हरियाणा के लोगों को हवाई सफर करने का अवसर मिलेगा। इस एयरपोर्ट के बाद हरियाणा का पर्यटन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को इंटरनेशनल पर्यटन मैप पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि विमान तल बनने के बाद हरियाणा में इंटरनेशनल स्तर के पर्यटक भी आ सकेंगे। हरियाणा को पर्यटन की दृष्टि से अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। अफसरों पर नजर रखी जाएगी। जनता का पैसा जनता के काम आएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने हरियाणा को थर्मल पावर संयंत्र, एयरपोर्ट तथा मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। इसके लिए वह पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आभारी हैं। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को भी नमन किया। वह आज करनाल पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *