करनाल, 14 अप्रैल। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज घरौंडा और स्थानीय अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों और आढ़तियों से बातचीत कर खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में गेहूं की ढेरियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उठान और भुगतान व्यवस्था पर संतोष जताया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इससे पहले उन्होंने लाडवा, इंद्री अनाज मंडी का भी दौरा किया। किसानों और आढ़तियों से भी बातचीत की। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। उठान सही तरीके से हो रहा है। किसानों को भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। गेहूं में नमी की मात्रा भी निर्धारित मापदंडों के अंदर पाई गई। एक प्रश्र पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक-दो जगह उठान में दिक्कत सामने आई थी, इस समस्या को दूर कर दिया गया है। ठेकेदार को निर्देश दिए गये हैं कि उठान की गति को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर गेहूं मंडियों में आ चुका है। बारिश के कारण कहीं से फसल खराब होने की शिकायत नहीं मिली है। तीन दिन की छुट्टी के कारण जो भुगतान रूका हुआ था उसे कल बैंक खुलने के बाद कर दिया जाएगा।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को थर्मल पावर प्लांट और हवाई अड्डे की बड़ी सौगात दी हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं। एक अन्य प्रश्र पर कहा कि हरियाणा में प्रमुख विपक्षी पार्टी अभी तक विधानसभा में अपने नेता का चुनाव नहीं कर पाई है, इससे जाहिर है पार्टी में गुटबंदी व खींचतान है। कैसे यह पार्टी देश-प्रदेश में वर्चस्व बचा पाएगी।
इस मौके पर मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी के अलावा मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *