पुलिस ने 115 किलोग्राम चूरापोस्त व 03 किलोग्राम अफीम की थी बरामद

 कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ मंगवाने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी नरपिन्द्र सिंह वासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 फरवरी 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिहं, हवलदार सतीश कुमार, बलदेव सिंह, नसीब सिहं, सिपाही संजीव कुमार व गाड़ी चालक हवलदार मन्दीप कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौक पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर एनएच-44 पर उमरी के पास से हरविन्द्र सिहं वासी खन्ना जिला लुधियाना व कुलविन्द्र सिहं वासी उदलपुर पंजाब को ट्रक नंबर पीबी-10-एफएफ-8499 सहित काबू किया था।  पुलिस द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने हरविन्द्र सिहं व कुलविन्द्र सिहं तथा उनके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 115 किलोग्राम चूरापोस्त व 03 किलोग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था। दिनांक 7 अप्रैल 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी बलजीत सिंह वासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था।  दिनांक 7 अप्रैल 25 को एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी अमनदीप उर्फ़ साहिल वासी जिला मोगा पंजाब व सुनील कुमार वासी मोगा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया था।

दिनांक 13 अप्रैल 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी नरपिन्द्र सिंह वासी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *