खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नगर ने पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा के साथ अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उठान व गेहूं खरीद से संबंधित ली जानकारी
लाडवा, 14 अप्रैल। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों की गेहूं मंडी में आने के बाद तय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित भाव पर खरीद हो जानी चाहिए। इतना ही नहीं 48 घंटे के भीतर उनके खातों में गेहूं का भुगतान भी करना सुनिश्चित करें। सरकार के पास अनाज मंडी से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नगर सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा के साथ अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद एवं उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने मंडी में पहुंचते ही सबसे पहले गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौजूद कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत फसल खरीद का जायजा लिया तथा अधिकारियों को खरीद एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने, गेट पास में पारदर्शिता बरतने, किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने, फसल का उठान सही समय पर करने एवं फसल की निर्धारित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री ने कहा कि अभी तक अनाज मंडी लाडवा से 14000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 40 परसेंट का उठान भी करवा दिया गया है। यहां पर किसानों से और आढतियों से बातचीत करने पर कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है। फिर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत, परेशानी न होने दें। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि वे उठान कार्य पर विशेष फोकस रखें ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई समस्या न आए। किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक प्रबंध तथा समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि गेहूं खरीद एवं उठान में किसी प्रकार के कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की व्यवस्था सरकार ने की है।
इस मौके पर नगर पालिका लाडवा की प्रधान साक्षी खुराना, अनाज मंडी के प्रधान विमलेश गर्ग, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान दीपक, संजीव मंगला, मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर अंकुर जांगड़ा, डीएफसी सुरेंद्र सैनी, मंडी सुपरवाइजर गुरजंट सिंह, विजय जैन, वैभव अग्रवाल सहित अन्य आढती, किसान व अधिकारीगण मौजूद रहे।