करनाल,14 अप्रैल। जिला के गांव डींगर माजरा और घरौंडा फाटक पार अंबेडकर चौक पर आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। श्री कल्याण ने कहा कि विविधताओं से भरे भारत को बाबा साहेब ने ऐसा संविधान दिया जिसकी बदौलत हम तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर राष्ट्र की तरक्की में योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में धारण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
गांव डींगर माजरा में कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण समिति की ओर से किया गया। श्री कल्याण ने ग्रामीणों को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया। युवा वर्ग को उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए। श्री कल्याण ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष भरा रहा। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की। काबिलियत के बल पर नई ऊंचाइयों को छुआ और बाद में संविधान समिति के अध्यक्ष बने। बाबा साहेब ने जातिगत भेदभाव, सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष किया। वे एक गरीब परिवार से थे, बचपन में ही उन्हें जातिवाद और भेदभाव का गहरा अनुभव हुआ लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कठिन संघर्षों के बाद उच्च शिक्षा हासिल की। वे सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि एक समाजसुधारक, अर्थशास्त्री और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे। उन्होंने भारत के संविधान में ऐसे प्रावधानों को स्थान दिया जो हर नागरिक को समान अवसर, न्याय, शिक्षा और सम्मान का अधिकार प्रदान करते हैं।
श्री कल्याण ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में फैली छुआछूत, जातिवाद और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई, कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाए। उनका सपना था-ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो। उन्होंने कहा कि सरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए पदचिन्हों और उनके आदर्शों पर कार्य कर रही है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। ऑनलाइन व्यवस्था पारदर्शी समानता बाबा साहेब की कल्पना थी जो कि मौजूदा सरकार ने पूरी की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जितने भी स्थान है उन्हें सरकार ने पंचतीर्थ नाम दिया है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में विशेष बदलाव की नींव रखी।
श्री कल्याण ने समिति के पदाधिकारियों की मांग पर निर्माणाधीन अंबेडकर भवन का कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस भवन पर अब तक करीब 13 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। इस मौके पर समिति के प्रधान राजकुमार, महासचिव दलबीर, खजांची सागर, उपप्रधान जय भगवान और घरौंडा में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, पार्षद बलविंद्र सिंहमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *