लोगों को निरंतर करना होगा जागरूक, स्वच्छ भारत स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए आमजन का चाहिए सहयोग, अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे की फीडबैक रिपोर्ट के प्रति भी करे जागरूक
कुरुक्षेत्र, 13 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को निरंतर अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस शहर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर स्वच्छता पर पूरा ध्यान देना होगा। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आम नागरिक के सहयोग की भी निहायत जरूरत होगी। सभी के साझे प्रयासों से ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार होगा।
एडीसी ने कुरुक्षेत्र जिले के सभी शहरों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से थानेसर को स्वच्छ बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए और पूरे शहर में स्वच्छता अभियान का असर देखने को मिला। इसके लिए नगर परिषद थानेसर के अधिकारी, कर्मचारी और पूरी टीम बधाई के पात्र है। इस टीम ने पूरी मेहनत और मुश्कत के साथ शहर के सभी डम्पिंग स्थलों को समाप्त करने का काम किया। अब इन डम्पिंग स्थलों पर पार्क या अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में भी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे के लिए लोगों से फीडबैक भी लेना है। इस फीडबैक के लिए एक लिंक एसबीएमअर्बनडॉटओआरजी पर फीडबैक भी देना है। इस फीडबैक के तहत 10 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। यह फीडबैक थानेसर नगर परिषद को रैंकिंग में सुधार करने में मदद करेगा। इसलिए सभी इस फीडबैक को भरवाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि थानेसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिए थे और बकायदा शेख चेहली मकबरे से स्वच्छता अभियान का आगाज भी किया था। इन आदेशों के बाद प्रशासन ने थानेसर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए खाका तैयार किया और इस योजना के अनुसार ही शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जा रहे है। इस स्वच्छता अभियान के तहत शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ भी पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों व दुकानों के कचरे को किसी भी डम्पिंग स्थल या सडक़ों के किनारे ना फेंके अपितु डोर टू डोर आने वाले टिप्परों में ही कचरे को डाले।