कुरुक्षेत्र। हनुमान जयंती एवं बैसाखी के शुभ अवसर पर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्म सरोवर के तट पर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ में भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा सुबह की पावन वेला के समय मंदिर में आरती पूजा एवं प्रसाद वितरण का पावन पुनीत कार्य किया गया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष विजयंत बिंदल ने बताया कि श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कुरुक्षेत्र में स्थित बजरंगबली का बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है | जो 16वीं शताब्दी में दक्षिण मुखी रूप में स्वत प्रकट हुए थे । ऐसी पावन पवित्र धर्म स्थल पर ऐसा पुनीत पावन कार्य करना एक बड़े सौभाग्य की बात है । इस पुनीत कार्य में परिषद के अनेक सदस्यों ने एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । इस अवसर पर शाखा सचिव बलजीत चावला ने बताया कि आज बैसाखी का पवित्र त्योहार होने की वजह से विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । इस पुनीत कार्य में मैत्रेई शाखा की अध्यक्षा डॉ ममता सचदेवा भी उपस्थित रही जिनका कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव अतुल गोयल विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी पुनीत कार्य में भाग लिया जिनमे प्रमुख रूप से डॉ अशोक चौधरी,पवन गुप्ता, मनोज सेतिया,प्रवीण सिंगला , हरि प्रकाश शर्मा, प्रवीण घई, रमेश गुलाटी , अखिलेश , डॉ जगमिंदर मलिक सम्मिलित हुए।
भारत विकास परिषद ने हनुमान जयंती एवं बैसाखी पर प्रसाद वितरित किया
डॉ. राजेश वधवा