खाद्य आपूर्ति विभाग ने 40754, हैफेड ने 27441 तथा हरियाणा वेयर हाउस ने खरीदी 235 एमटी गेहूं, किसानों को मिल रहा है 2425 प्रति क्विंटल भाव, उठान कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र 13 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि कुरुक्षेत्र के खरीद केन्द्रों व मंडियों मेंं गेहूं की खरीद का कार्य खाद्य आपूर्ति, हैफेड तथा हरियाणा वेयर हाउस एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है। इन तीनों एजेंसियों ने 13 अप्रैल को देर सायं तक 68847 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का कार्य पूरा कर लिया है। इस सीजन में गेहूं का 2425 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गेहूं की खरीद करने के लिए 23 खरीद केन्द्र व मंडिया स्थापित की गई है। इन मंडियों से खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की तरफ गेहूं की खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस सीजन में खाद्य आपूर्ति एजेंसी द्वारा बाबैन मंडी से 13325 एमटी, बोर सैंदा से 266 एमटी, गुमथला गढू से 1589 एमटी, इस्माइलाबाद से 5900 एमटी, झांसा से 449 एमटी, कराह साहिब से 1241 एमटी, कुरुक्षेत्र से 6053 एमटी, लाडवा से 6190 एमटी, नीमवाला से 500 एमटी, पिहोवा से 8742 एमटी, पिपली से 3810 एमटी, शाहबाद से 1026 एमटी, थाना से 315 एमटी व ठोल से 1348 एमटी सहित कुल 40754 एमटी गेहूं खरीदा है। इसी तरह हैफेड ने अजराना कलां से 425 एमटी, बोधनी से 821 एमटी, चढुनी जटान से 278 एमटी, गुमथला गढू से 1792 एमटी, इस्माइलाबाद से 3175 एमटी, झांसा से 959 एमटी, कुरुक्षेत्र से 5256 एमटी, लाडवा से 2429 एमटी, लुखी से 318 एमटी, मलिकपुर से 759 एमटी, पिहोवा से 6822 एमटी, पिपली से 1388 एमटी, शाहाबाद से 3019 एमटी सहित कुल 27441 एमटी गेहूं खरीदा है। वहीं हरियाणा वेयर हाउस ने बारना से 235 एमटी गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 12 अप्रैल तक खाद्य आपूर्ति और हैफेड द्वारा कुल 2400 एमटी गेहूं की खरीद की थी। इस प्रकार इस सीजन में एजेंसियों द्वारा तेजी के साथ खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उठान कार्य पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी गेहूं व सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर एवं साफ करके मंडी में लाएं।