महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी कर उनके शौर्य को कलंकित कर रहे हैं सपा सांसद: डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह

करनाल, 12 अप्रैल : राजपूत सभा करनाल की ओर से महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा की जयंती सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में मनाई गई। सभा की ओर से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी वीरता के बारे में कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने की, सभा के वरिष्ठ प्रधान कुलदीप नंबरदार, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, कुंवर अमित सिंह सहित कई लोगों उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधान सहित राजपूत सभा के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा की महाराणा सांगा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। घायल होने के बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन की सभी लड़ाइयां जीती, लेकिन कुछ राजनीति से प्रेरित लोग उन पर अनाप-शनाप और अभद्र टिप्पणी कर उनके शौर्य को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। यह महापुरुषों का अपमान है।कुछ राजनीतिक दल भी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती । महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते। महापुरुषों ने 36 बिरादरी के लिए लड़ाइयां लड़ी, उनके जीवन की रक्षा की और अपने प्राणों का बलिदान दिया। राजपूत और क्षत्रिय समाज महापुरुषों के अपमान को लेकर चुप नहीं बैठेगा। इस दौरान मांग की गई की महाराणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सांसद अपनी इस अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगे और उनकी सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए। करनाल से भी काफी संख्या में युवा आगरा पहुंचे।
इस अवसर पर डॉक्टर एनपी सिंह अध्यक्ष, बृजपाल राणा एडवोकेट महासचिव, कुलदीप सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रधान अनिल चौहान बीजना, नरेंद्र अमृतपुर, राजेंद्र ऊंचा समाना, कुंवर अमित सिंह, प्रेस सेक्रेटरी बिशपाल राणा, डॉक्टर सुनील पंवार ,बलबीर सिंह चौहान ,भूप सिंह राणा, मेहर सिंह अमृतपुर ,राजेंद्र अमृतपुर, कृष्ण राघव ,नत्था सिंह, कुलदीप बिजना, विक्रम सांभली ,डॉक्टर अंग्रेज सालवन, गौरव चांद संमध ,अक्षया राणा, सुरेंद्र सिंह, निखिल राणा, आरव चौहान सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *