14 अप्रैल को अनुसूचित जाति के लोग हजारों की संख्या में लोकसभा कुरुक्षेत्र व करनाल से लेंगे प्रधानमंत्री की यमुनानगर रैली में भाग

डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एससी मोर्चा व पूर्व विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता हरियाणा राज्य के सभी जिलों में एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है । इसी दौरान शनिवार को उन्होंने जिला पंचकुला, कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र जिले में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की | बैठक में बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर जिले में नए ताप विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे । 13 अप्रैल को सभी प्रतिमाओं की साफ सफाई की जाएगी और 14 अप्रैल को प्रतिमाओ पर माल्यार्पण करके सभी लोग रैली में हजारो की संख्या में भाग लेंगे | जरावता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सदा महापुरुषों का सम्मान किया है और देश व प्रदेश में तब से भाजपा सरकार आई है तब से महापुरुषों की जयंती मनाने का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है और पूरा समाज एकजुट होकर कार्यक्रमों को आयोजित करता है कार्यक्रम में पुरे समाज की भागीदारी रहती है क्योंकि बाबा साहेब अम्बेडकर जी किसी एक जाति या एक समाज के नहीं थे उन्होंने पूरी मानवता की पुरे देश के लिए काम किया | चाहे रिसर्व बैंक की स्थापना हो या चाहे श्रम विभाग में लेबर के लिए 8 घंटे का काम और छुटिया हो | ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थान जन्म स्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चैत्य भूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है | कोंग्रेस ने तो हमेशा बाबा साहबे का अपमाना किया है | पं. जवाहरलाल नेहरू ने हर समय बाबा साहेब अम्बेडकर को संविधान सभा से बाहर रखने के लिए तरह तरह के षडयंत्र रचे | बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा रामपाल पाली, जिला महामंत्री भाजपा जसविन्द्र सैनी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पंचकुला राकेश बाल्मीकि, जिला अध्यक्ष कैथल शैलेन्द्र चिका, जिला अध्यक्ष करनाल ओम प्रकाश, गुरमेल ईसरहेडी जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र, अमित कुमार जिला अध्यक्ष अंबाला व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *