अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए, वहीं जिला भाजपा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां

करनाल, 12 अप्रैल। हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के हरियाणा दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली परियोजना का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा में आते हैं, बड़ी सौगात देकर जाते हैं। इस बार भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रदेश को करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। करनाल से इस कार्यक्रम में जो लोग भाग लेंगे, उनके कार्यक्रम में पहुंचने के संबंध में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधिकारी सुरक्षा व यातायात संबंधी तैयारियों को गंभीरता से करें। जाम आदि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में विधायक असंध योगेन्द्र राणा सहित जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर भी मौजूद रहे।
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लगाई ड्यूटियां-इससे पहले पंचायत एवं विकास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार भाजपा के वरिष्ठ  नेता अशोक गुर्जर के साथ जिले की भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेने पहुंचें। मंत्री कृष्ण पंवार ने जिले में भाजपा के बनाए गए मंडलों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं को 14 अप्रैल को यमुनानगर में आयोजित होने वाले डा. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह को लेकर ड्यूटियां सौंपी और कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता व आमजन भाग लें। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
इस दौरान उपायुक्त करनाल उत्तम सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, डीटीओ विजय देशवाल और जीएम करनाल कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *