देश विदेश में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया भारतीय योग संस्थान का 59 वां स्थापना दिवस
संस्थान के सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर साधकों ने प्रतिदिन योगाभ्यास करने व संस्थान के कार्य को बढ़ाने का लिया संकल्प
कुरुक्षेत्र 11 अप्रैल,
भारतीय योग संस्थान पंजीकृत का 59 वां स्थापना दिवस पूरे भारतवर्ष ही नहीं, विदेशों में भी धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान योग रत्न देसराज गुप्ता और अखिल भारतीय महामंत्री ललित गुप्ता ने अपने संदेश में संस्थान के सभी साधक- साधिकाओं, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, शुभचिंतकों को 59 वें स्थापना दिवस पर बधाई संदेश व शुभकामनाएं भेजी हैं । संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओम प्रकाश ने योगाश्रम कुरुक्षेत्र से प्रदेश के सभी साधक-साधिकाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के ईश्वरीय कार्य का निरंतर विस्तार करने का आह्वान किया और सभी की योग साधना में प्रगति की मंगल कामना की । संस्थान के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि कुरुक्षेत्र में योग साधना केन्द्रों पर स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया ।
भीष्म योग जिला के देवीलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, संरक्षक हरिराम जोशी, जिला प्रधान सीमा सांगवान, हरि कृष्ण भारद्वाज, जगवीर सांगवान, रामस्वरूप चोपड़ा, गुलशन नारंग, नंद गोपाल बंटी, विजयलक्ष्मी, डॉ रणवीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
कृष्ण योग जिला द्वारा जिंदल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रधान देवी दयाल सैनी, सतीश शर्मा, रामकरण शर्मा, दीपक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे । रामकरण शर्मा का जन्मदिन वैदिक रीति से मनाया गया । खेड़ा पार्क में जिला मंत्री हेम सिंह राणा, जोन प्रधान मिथिलेश चौधरी, पुष्पा, मांगेराम, डिप्टी सिंह, मंजू रानी इत्यादि उपस्थित रहे । अर्जुन योग जिला के खेड़ा मंदिर धर्मशाला केंद्र पर मुख्य अतिथि इस्कॉन के सतपाल शर्मा, संस्थान के प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, जिला प्रधान मनीराम सैनी, राजेश भट्ट, कमलजीत शर्मा, नीरज शर्मा, सूबेदार रविंद्र कौशिक, संतराम सैनी, हंसराज, ओम प्रकाश बाजवा, ईश्वर वर्मा इत्यादि तथा शिव मंदिर सेक्टर 5 में हरिराम जोशी, महेंद्र गुप्ता, भीमराज सैनी इत्यादि उपस्थित थे । जेनेसिस क्लासेस में सूबेदार रविंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों के साथ भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाया । युधिष्ठिर जिला द्वारा 8 सेक्टर में प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश, इंजी. ए पी जैन, प्रधान सुमन तोमर, शिव कुमार, डॉ आर के पारिख, रेखा गोयल, रेनू जैन, कृष्णा, दयानंद, लाजपत गोयल, रमेश शर्मा, डॉ रणवीर, डॉ राजवीर, रीना तथा सेक्टर 5 में बरखा, रमणी, ओमी देवी, राजेश, रेखा, मधु, उमा इत्यादि ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । कर्ण जिला के अंतर्गत महालक्ष्मी स्कूल में निशा सोरसी, तेजिंद्र, सीमा, आरती, पूजा, सोनिया इत्यादि सहित सभी ने स्थापना दिवस मनाया । प्रत्येक स्थान पर मुख्य अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और केंद्र प्रमुखों ने संस्थान की स्थापना, उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं तथा संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्व. प्रकाश लाल के जीवन चरित्र बारे बताया । सभी ने श्रद्धेय स्व. प्रकाश लाल के प्रति श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । हरियाणा के अन्य सभी जिलों व देश के लगभग सभी प्रांतो के साथ-साथ मॉरीशस, फिजी, यू के, यू एस ए, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, चीन, ताइवान, इटली सहित अन्य कई देशों से भी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने के समाचार मिले हैं ।