पुलिस टीम पर किया फायर, जवाबी करवाई में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली
आरोपियों से 1 देसी पिस्टल,1 देसी कट्टा व 13 रौंद बरामद
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस मुस्तैदी ने काम करते हुए अपराध की नीयत से हथियारों के साथ घुम रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिला अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मुस्तैदी से काम करते हुए अपराध की नीयत से हथियारों के साथ घुम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा कुल 13 जिंदा रौंद बरामद किये गये।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करके चैकिंग करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों की पालना करते हुए 10/11 अप्रैल की रात्रि को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम गस्त पर थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि नैशनल हाईवे-44 पर शाहबाद एरिया में एक मोटरसाईकिल पर दो युवक घुम रहें हैं जिनके पास हथियार हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। सूचना पर अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक शरनजीत, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार व हवलदार प्रवेश की टीम शरीफगढ़ के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अभिजोत वासी जिला कुरुक्षेत्र व सोनू वासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई।
पुलिस टीम पर किया फायर, जवाबी करवाई में आरोपियों के पैर में लगी गोली
जानकारी देते हुए निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को शरीफगढ़ के पास लेबाई पर एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के खड़े दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम ने उनकी तलाशी लेने के लिए उनको रुकने का ईशारा किया तो आरोपियों ने जान से मारने के नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में की गई जवाबी फायर मे एक गोली आरोपी अभिजीत व एक गोली आरोपी सोनू के पैर मे लगी। आरोपियों को पहले शाहबाद हस्पताल व बाद में एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर उनका ईलाज करवाया गया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड बारे जांच की जा रही है।
अपराधियों और दहशत फैलाने वालों की खैर नहीं: वरुण सिंगला
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, आमजन की सुरक्षा करना व शांति बनाए रखना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। आमजन की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले तथा समाज में अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व को जो समाज के खतरा पैदा करता हो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।