करनाल, 10 अप्रैल । ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत सैनी ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के नजदीक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
नवनीत सैनी वीरवार को सैनी समाज भवन में राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन से संबंधित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने सभी को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के अलावा विभिन्न प्रदेशों के कई वर्तमान मंत्री व पूर्व मंत्री, कई सांसद, कई विधायक शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में सभी को शिरकत करनी है तथा कार्यक्रम को सफल बनाना है।
इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने नवनीत सैनी को विश्वास दिलाया कि करनाल से ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा से भारी संख्या में लोग शिरकत करेंगे और उपस्थित अतिथियों के विचारों को सुनेंगे। इस अवसर पर करनाल सैनी समाज के प्रधान अमित सैनी, जनरल सेक्रेटरी विनोद सैनी, सैनी समाज के उप प्रधान शेर सिंह सैनी, मनोज सैनी, अनिल सैनी, राजीव कुमार, जोगिंदर, कृष्ण सैनी, सुरेंद्र, दीपक सैनी व सैनी समाज के राष्ट्रीय संस्कृति सचिव हिशम सैनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *