17 अप्रैल को करनाल में करेगी प्रवेश, जगह-जगह होगा भव्य स्वागत, 18 अप्रैल को प्रात: 6 बजे एनडीआरआई चौंक से यमुनानगर के लिए यात्रा होगी रवाना

करनाल, 9 अप्रैल ।    एसडीएम अनुभव मेहता ने साइक्लोथॉन यात्रा के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ प्रबंधों की चर्चा की और कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रबंध समय रहते पूरा करें और जिस रूट से यात्रा गुजरेगी, हर पॉइंट पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाए और ग्राम पंचायत सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के शामिल किया जाए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन रैली हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ 17 अप्रैल को करनाल जिला में प्रवेश करेगी। उपायुक्त उत्तम सिंह द्वारा साइक्लोथॉन-रैली से संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं तथा उनके कार्य से संबंधित उनको विस्तार से भी बता दिया गया है।
एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा 17 अप्रैल को करनाल जिला के कुताना गांव से एंट्री करेगी, इसके उपरांत मूनक, गगसीना, घोघड़ीपुर होते हुए करनाल के हांसी चौक पहुंचेगी और करनाल में रात्रि ठहराव होगा। इसके बाद अगले दिन 18 अप्रैल को प्रात: 6 बजे करनाल के एनडीआरआई चौक से रवाना होगी और गांव शामगढ़, सलारू, इंद्री और खानपुर गांव होते हुए अगले जिले में प्रवेश करेगी।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए यात्रा के मुख्य मार्गों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा इस यात्रा के नोडल अधिकारी यश जालुका हैं। रैली का जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। इस दौरान ड्रग फ्री हरियाणा से संबंधित शपथ भी दिलवाई जाएगी।

बॉक्स: यात्रा के विभिन्न मार्गों के लिए बनाए गए इंचार्ज
एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि उपायुक्त उत्तम सिंह के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कुताना गांव, मूनक और बीडीपीओ कार्यालय मूनक के लिए एसडीएम राहुल, गगसीना गांव के लिए एसडीएम राजेश सोनी, गोगड़ीपुर, हांसी चौंक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए, एनडीआरआई चौंक के लिए एसडीएम अनुभव मेहता, शामगढ़ स्कूल, सलारू गांव, इंद्री रेस्ट हाउस, खानपुर के लिए एसडीएम अशोक कुमार को इंचार्ज बनाया गया है जबकि यातायात के प्रबंधों के लिए डीएसपी हेडक्वॉर्टर और डीएसपी करनाल की ड्यूटी लगाई गई है, पीने के पानी के लिए पब्लिक हेल्थ के एसई विकास कुमार, सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं के लिए एएमसी धीरज कुमार व डीसीडब्ल्यूओ सतीश कुमार को इंचार्ज बनाया गया है। बिजली सुचारू रूप से रहे इसके लिए यूएचबीवीएन के एसई व एचवीपीएनएल के एसई को इंचार्ज बनाया गया है तथा साउंड व मीडिया मेनेजमेंट के लिए डीआईपीआरओ को इंचार्ज बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *