मंडियों में गेहूं की खरीद के 48 से 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में होगा भुगतान,सांसद नवीन जिंदल ने बुधवार को अनाज मंडी में गेहूं खरीद के प्रबंधों का लिया जायजा
लाडवा, 9 अप्रैल। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का दाना दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि मंडियों में गेहूं की खरीद के 48 से 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सांसद नवीन जिंदल बुधवार को अनाज मंडी में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मिलकर उन्हें खरीद में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए किसानों का सहयोग करें और आपस में मिलजुल कर सीजन को व्यवस्थित ढंग से निपटाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था, साफ-सफाई, और पेयजल जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके साथ ही इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये की वृद्धि है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जो 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करता है। सरकार के इन प्रयासों से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य समय पर प्राप्त होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।