विधायक ने गेंहू खरीद कार्य को लेकर की मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
असंध/करनाल, 8 अप्रैल। असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने मंगलवार को असंध की नई अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद कार्य शुरू करवाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फसल खरीद को लेकर मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फसल खरीद सीजन में तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और तय समय पर उनके खाते में पेमेंट का भुगतान हो।
विधायक ने अपने दौरे के दौरान मंडी के गेट पर किसानों के गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गेट पास काटे जाने के दौरान किसी तरह की कौताही न बरती जाए। इसके बाद उन्होंने गेहूं की ढ़ेरियों पर पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया और गेहूं की नमी चैक करवाई व गेंहू तुलाई को भी जांचा। उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि फसल खरीद कार्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नही। उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई प्रतिदिन सुचारू रूप से होनी चाहिए। विधायक ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को कहा कि जो भी गेहूं खरीदा जाए उसे 48 घंटे के अंदर मंडी से उठाया जाए। फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए और फसल के उठान और उतरवाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिक भी होने चाहिए। विधायक ने इस दौरान मार्केट कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की और खरीद एजेंसियों व आढ़तियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि बारदाने व फसल तुलाई संबंधी कोई समस्या न आए।
इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव कृष्ण धनखड़, मंडी प्रधान नरेन्द्र कुमार, सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारी, मंडी आढ़ती व किसान मौजूद रहे।