रेवाड़ी में पंजाबी बिरादरी की ओर से मॉडल टाउन राधा कृष्ण मंदिर में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन। एसडीएम होशियार सिंह ने रिबन काटकर परिचय सम्मेलन तथा हृदय जांच शिविर का शुभारंभ किया। सैकड़ों लोगों ने दोनों कार्यक्रमों का लाभ उठाया।
रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पंजाबी बिरादरी की ओर से दूसरा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ एसडीएम होशियार सिंह ने रिबन काटकर किया। एसडीएम ने कहा कि पंजाबी बिरादरी द्वारा कराया गया परिचय सम्मेलन एक अच्छी पहल है। पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेम नाथ गेरा पूर्व नप प्रधान हरीश अरोड़ा तथा पंचनद के जिलाध्यक्ष केशव चौधरी बिट्टू ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है तथा इसके साथ ही समाज द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया गया है जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति अपनी जांच करवा सकता है। राधा कृष्ण मंदिर प्रधान केशव चौधरी ने कहा कि आज के समय में रिश्ते होना मुश्किल हो गया है। पंजाबी बिरादरी का यह दूसरा परिचय सम्मेलन है, जहां युवक युवतियों का परिचय कराया जाएगा। 400 से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परिचय सम्मेलन के साथ-साथ हृदय रोग जांच कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें मातृका अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थय जांच कर दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा, पूर्व नप चेयरमैन हरीश अरोड़ा, पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी, दिनेश कपूर, हनी सरपंच, विजय ढींगरा, संजय मक्कड़, धारी अरोड़ा, तिलक भाटिया, अभिषेक झांब, शशि जुनेजा, अनिल अरनेजा, अशोक जनेजा, कृष्ण दुआ, कृष्ण लाल महता व रमेश सहगल सहित अन्य जन उपस्थित रहे।