अवैध खनन की टीम ने दो वाहन किए जब्त

करनाल,  7 अप्रैल। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि महानिदेशक केएम पांडुरंग और उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए निरंतर   चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस खनन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम में शामिल एचएसइएनबी की टीम एएसआई नवीन कुमार, इएचसी सुमित ने माइनिंग चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन को पकड़ा व उक्त जीपीएस फोटों लेकर करनाल के पुलिस लाईन में खडा किया गया। खनन विभाग को सूचना उपरान्त खनन विभाग द्वारा सीज किया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा एक टै्रक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया जिसके चालक के पास वैध ई-रवाना बिल नहीं पाया गया इसको घरौंड़ा थाना में मौके पर ही सीज कर दिया गया।
खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बरदाश नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *