वर्ष 1972 में रिलीज़ हुई प्रसिद्ध फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत ‘‘कुछ तो लोग कहेंगे’’ को गाकर सुनाया

श्री विज का यह अंदाज़ संवेदनशील और सांस्कृतिक रुझान को दर्शाता है

चंडीगढ़, 6 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज एक बार फिर अपने निराले और लोकप्रिय अंदाज़ में नजर आए। उन्होंने वर्ष 1972 में रिलीज़ हुई प्रसिद्ध फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत ‘‘कुछ तो लोग कहेंगे’’ को गाकर और गुनगुनाकर आसपास बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री विज का यह अंदाज़ न केवल उनके संवेदनशील और सांस्कृतिक रुझान को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि कला और भावनाएं समाज के साथ जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उनके इस गीत गायन को उपस्थितों ने खूब सराहा और तालियों से स्वागत किया।

इस गीत को किशोर कुमार ने स्वरबद्ध किया था, इसके गीतकार आनंद बख्शी और संगीतकार आर. डी. बर्मन रहे हैं। श्री विज द्वारा प्रस्तुत यह गीत लोगों को समाज की आलोचना से ऊपर उठकर जीवन जीने का संदेश देता है।

इस गीत के बोल इस प्रकार हैं-

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना  –
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई –
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नयना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे …

हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में –
हमने उनको भी छुप छुपके, आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *