* प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्दन
*  विजेताओं को बांटें पुरस्कार
* अंबाला कैंट -5 अप्रैल ,2025
* जीएमएन कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में खेलकूदविभाग ,एन.सी.सी,वाई.आर.सी, वूमेन सेल,एन.एस.एस के संयुक्त तत्वाधान में 55वे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने हुनर की चमक बिखेरी और शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया ।कार्यक्रम में श्री बलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि श्री बलबीर सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डॉ रोहित दत्त ने महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष बृजेश कुमार को बधाई दी, वही महाविद्यालय के गवर्निंग बॉडी के प्रधान डॉ गुरदेव सिंह, जनरल सेक्रेटरी, श्री आलोक गुप्ता ,एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री चरणजीत सेठी, श्री सुरिंदर बहल, श्री सज्जन सिंह ने 55वे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम रोशन कर रहे हैं ।उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी ।मंच संचालन डॉ अमित व डॉ अनुपमा सिहाग ने किया।
*    मुख्य अतिथि श्री बलबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें अत्यंत खुशी है कि जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थी शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भांति खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी के कंधों पर देश की बागडोर है। युवाओं को नशे की तरफ ना जाकर खेल व देशहित की ओर अग्रसर होना चाहिए  उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है ।स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है ।स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरूरी है,  स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेलकूद को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए,   इसलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वह विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेलकूद का होना बेहद महत्वपूर्ण है।
* प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है ।खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक, मानसिक विकास होता है ,बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक है। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। डॉ रोहित दत्त ने कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ी जोनल से लेकर नेशनल स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय की खेल उपलब्धियां की रिपोर्ट प्रस्तुत की और जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि सीएमओ अंबाला, राकेश बहन ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन संघर्ष और समर्पण की पाठशाला है उन्होंने यह भी कहा कि खेलों से न केवल शरीर तंदुरुस्त रहता है बल्कि यह हमें हार जीत से ऊपर उठकर प्रयास करना सिखाता है । उन्होंने कहां की आज के युवा अगर खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो वह जीवन की हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास से कर सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के  साथ मुख्य अतिथि श्री राकेश बहल जी ने विजेता खिलाड़ियों को, पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
* खेल प्रतियोगिता के यूं रहे परिणाम
* 100 मी पुरुष वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के बलजिंदर सिंह ने प्रथम  बीए
*  तृतीय वर्ष के संजीव कुमार ने द्वितीय स्थान एवं बाीए फर्स्ट ईयर के समिपया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,तो वही 100 मी महिला वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की रमनी ने प्रथम स्थान, बीए सेकंड ईयर की अवनीत ने द्वितीय स्थान एवं एम ए फर्स्ट ईयर की कृतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मी पुरुष वर्ग में बीए फर्स्ट ईयर के श्लोकया ने प्रथम स्थान बीए  थर्ड ईयर के पंकज ने द्वितीय स्थान एवं बीए सेकंड ईयर के बलजिंदर ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वही 50 मी महिला वर्ग में बीए सेकंड ईयर की अवनीत कौर ने प्रथम स्थान बीए सेकंड ईयर की रमणी ने दूसरा स्थान एवं बी.काॅम सेकंड ईयर की अंकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग शॉट पुट में बीए तृतीय वर्ष के पंकज ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के अमनदीप ने दूसरा एवं बी.बी.ए फर्स्ट ईयर के नमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मी पुरुष वर्ग में बीए फर्स्ट ईयर के श्लोकया ने प्रथम ,बीए फाइनल ईयर के संजीव ने दूसरा स्थान एवं बीकॉम फर्स्ट ईयर के प्रवीण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,तो वही हॉप स्टेप एंड जंप ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में बीए फाइनल ईयर के संजीव कुमार ने पहले बीए फाइनल ईयर के पंकज ने दूसरा स्थान एवं बीए थर्ड ईयर के चेतन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप वूमेन में प्रथम स्थान पर अंकिता दूसरे पर कृतिका  एवं तीसरे स्थान पर अवनीत रहे । 400 मी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर श्लोकया  दूसरे स्थान पर पंकज एवं तीसरे स्थान पर बलजिंदर रहे तो वही शॉट पुट वूमेन मे मोनी ने प्रथम स्थान, सपना ने दूसरा स्थान और अंकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया ।200 मी महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रमणी दूसरे स्थान पर अवनीत कौर एवं तीसरे स्थान पर कृतिका रही। लॉन्ग जंप वूमेन में प्रथम स्थान पर अवनीत दूसरे स्थान पर रमणी और तीसरे स्थान पर कृतिका रही इसी प्रकार 400 मी वूमेन में अवनीत कौर ने प्रथम स्थान अंकिता ने दूसरा स्थान एवं रमणी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में बलजिंदर प्रथम स्थान पर ,अमन दूसरे स्थान पर एवं सामीप्य तीसरे स्थान पर रहे। 55 वे खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में श्लोकया  एवं पंकज महिला वर्ग में अवनीत कौर बेस्ट एथलीट्स चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *