बोले : गौशाला में गऊओं के लिए सूखे चारे की व्यवस्था कर लोग निभा रहे सेवा, उठा रहे धर्म लाभ
करनाल, 4 अप्रैल () : समाध बाबा भगवान गिरी मठ एवं गौशाला के महंत एवं संचालक स्वामी कृष्णानंद पुरी ने नीलोखेड़ी हल्का के गांव कारसा डोड में पहुंचकर गौ माता के विषय में महत्वपूर्ण संवाद किया और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की फसल कटने के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार गौ माता की सेवा के लिए सूखे चारे का दान जरूर करें। जिससे गौ माता एवं गौ वंश सुखा चारे के अभाव के कारण प्रभावित न हो सके। ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए यह प्रण लिया कि वह गौ माता के लिए अपनी-अपनी फसल से कुछ न कुछ दान अवश्य करेंगे। क्योंकि सनातन धर्म में गऊओं को माता का दर्जा दिया गया है ओर गऊओं की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। इसलिए हम सभी को गऊओं की सेवा में बढ़चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर सुरेश कारसा, बलबीर, कृष्णा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
गौशाला के प्रति लोगों का रहता है विशेष लगाव
समाध बाबा भगवान गिरी मठ एवं गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य नवीन ने बताया कि स्वामी कृष्णानंद पुरी जी महाराज गऊओं की सेवा के लिए लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे है और गऊओं के चारे के लिए लोगों से अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष ग्रामीण यहां आकर गऊओं की जहां सुखा चारा देकर सेवा निभा रहे है वहीं धर्म लाभ भी उठा रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारा गांव की गौशाला के प्रति विशेष लगाव रहता है। वहीं कृष्णानंद पुरी महाराज भी समय-समय पर गौ माता के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित करते रहते है।