करनाल, 3 अप्रैल । जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वीरवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन के समक्ष 5 मुकदमे रखे गए। इन सभी 5 मुकदमों का निपटारा किया गया जिनमें 5 मुलजिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया। सीजेएम ने जेल में रह रहे बंदियों से बातचीत की, उन्हे मुफ्त कानूनी सेवाओं से अवगत करवाया और उनको प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
राजकीय महाविद्यालय दादूपुर रोडान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ से संबंधित अधिनियम के प्रति किया जागरूक
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने वीरवार को राजकीय महाविद्यालय दादूपूर रोडान पहुंचकर विद्यार्थियों व अध्यापकों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधित अधिनियम सहित स्थानीय कमेटी व आंतरिक कमेटी की जानकारी दी व छात्राओं को उक्त अधिनियम का सही उपयोग करने व झूठी शिकायत न करने के लिए जागरूक किया।
नशा निषेध केंद्र का निरीक्षण
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने वीरवार को सरकारी अस्पताल में स्थापित नशा निषेध केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित मरीज से बातचीत कर उसे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा जिला ए डी आर सेंटर में सुश्री इरम हसन की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ता सोनू कुमार द्वारा पी एल वी के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे वे जन साधारण को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने में सहायक हो सकें।