श्रीमद्भगद्गीताः विज्ञान, आधुनिक शिक्षा व जीवन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला 9 अप्रैल को
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज बतौर मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता देंगे विशेष उद्बोधन
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे मुख्य संरक्षक
कार्यशाला में श्रीमद्भगवद्गीता के विज्ञान, आधुनिक शिक्षा एवं जीवन प्रबंधन के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर मंथन होगा
कुरुक्षेत्र, 03 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में 9 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के संरक्षण में यूआईईटी संस्थान द्वारा श्रीमद्भगद्गीताः विज्ञान, आधुनिक शिक्षा व जीवन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें गीता मनीषी पूजनीय स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज बतौर मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता अपना विशेष उद्बोधन देंगे। यह जानकारी देते हुए यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल विशेष रूप से उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में संयोजक की भूमिका में डॉ. राजेश अग्निहोत्री, आयोजन सचिव डॉ. उर्मिला, डॉ. सविता तथा सह-संयोजक डॉ. प्रियंका जांगड़ा व डॉ. पवन दीवान होंगे। कार्यशाला में श्रीमद्भगवद्गीता के विज्ञान, आधुनिक शिक्षा एवं जीवन प्रबंधन के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर मंथन होगा
बॉक्स
क्रश हॉल में विद्यार्थी लगाएंगे पोस्टर प्रदर्शनी
केयू लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता न केवल एक पवित्र ग्रंथ है बल्कि ज्ञान का एक शाश्वत स्रोत भी है जो इंजीनियरिंग, आधुनिक विज्ञान एवं शिक्षा सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में मानवता का दर्शन करता है। इसे लेकर ही एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान केयू यूआईईटी के विद्यार्थी पोस्टर के माध्यम से आधुनिक विज्ञान एवं इंजीनियरिंग तथा जीवन कौशल के प्रबंधन में गीता की महत्ता को लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।