कुवि में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन 18 अप्रैल तक
इच्छुक अभ्यर्थी बेसिक कंप्यूटर, वेब डिजाइनिंग व टैली कोर्स में प्रशिक्षण ले सकेंगे
कुरुक्षेत्र, 03 अप्रैल। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार केयू डॉ. भीमराव अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र द्वारा बेसिक कंप्यूटर, वेब डिजाईनिंग तथा टैली कोर्स में प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए केन्द्र के निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार तीन माह के बेसिक कंप्यूटर व वेब डिजाईनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 निर्धारित है। वहीं टैली कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए अभ्यर्थियों को फार्म जमा करवाने के लिए 18 अप्रैल 2025 तक का मौका दिया गया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में चयनित अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2025 तक फीस जमा करवा सकते हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए केयू वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन को भरकर केन्द्र की ईमेल आईडी dirbrasc@kuk.ac.in पर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कक्षाएं 21 अप्रैल 2025 से आरम्भ होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *