करनाल, 3 अप्रैल । बाबू मूल चंद जैन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि वीरवार को जापान से सुश्री योको ने राहुल मिश्रा के साथ संस्थान का दौरा किया और छात्र-छात्राओं से अनुभव साझा किए। इसके साथ ही संस्थान में चल रही ट्रेड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भविष्य में आईटीआई के छात्र-छात्राओं को जापान में अलग-अलग उद्योगों में जॉब देने बारे में भी चर्चा की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि युवा, उद्यमिता एवं कौशल रोजगार विभाग के प्रयासों से जापान से सुश्री योको व राहुल मिश्रा ने दौरा किया तथा छात्र-छात्राओं से वार्ता की। प्रधानाचार्य ने बताया कि विभाग के द्वारा यह एक ऐतिहासिक कदम है जिसके फलस्वरूप आने वाले वर्षों में आईटीआई करनाल के सैंकड़ों छात्र एवं छात्राएं जापान में रोजगार के लिए आसानी से जा सकेंगें। उन्होंने बताया कि इसमें विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा का योगदान रहा। उनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। हरियाणा सरकार तथा विभाग के नियमानुसार बीएमसीजे जीओवीटी. आईटीआई करनाल भविष्य में इस कार्य के प्रति किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, उप प्रधानाचार्य जसविन्द्र संधु, कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार, वर्ग अनुदेशक देशराज, श्यामपाल, मुकेश, महेन्द्र, मलखान सिंह एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।